Indore Bank Robbery : इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बैंक डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है और उसके घर पर दबिश देकर उसके पत्नी बच्चों से पैसा भी रिकवर कर लिया है। वहीं उसकी तलाश में पुलिस विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि आरोपी की आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी जिसके चलते उसने इस पूरी वारदात अंजाम दिया और फरार हो गया।
इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में बैंक डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है और जल्द ही इस पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। इस तरह के दावे पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं, वहीं आरोपी की तलाश के लिए पुलिस विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है।
इस पूरे घटनाक्रम में इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता का कहना है कि बैंक डकैती की वारदात का अंजाम देने वाले आरोपी अरुण सिंह की पहचान कर ली है और पुलिस ने देर रात उसके घर पर दबिश देते हुए लूट के तकरीबन ₹300000 बरामद भी कर लिया है तो वहीं बाकी रुपए के लिए उसकी तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।
वहीं प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस को इस बात की जानकारी लगी कि आरोपी सेना में तकरीबन 7 सालों तक रहा लेकिन उसकी गलत आदतों के चलते सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे सेना से बाहर कर दिया था, जिसके बाद वह इंदौर के विभिन्न बैंकों में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नौकरी कर रहा, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड के रूप में भी उसकी हरकतों में किसी तरह का कोई सुधार नहीं हुआ , जिसके चलते उस बैंक प्रबंधक ने भी निकाल दिया था उसके बाद उसने इंदौर शहर के एक ज्वेलर्स के वहां पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ज्वाइन कर ली लेकिन पिछले दिनों वहां से भी उसे निकाल दिया गया, जिसके चलते वह बेरोजगार था, तथा बेरोजगारी के चलते उसे पर काफी कर्ज हो गया था जिसके चलते उसकी आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ लगाई थी और संभवत इसी के चलते उसने बैंक डकैती की योजना बनाई।
चुकी वह पूर्व में बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर चुका था जिसके चलते बैंक में किस तरह से डकैती डालना है इसकी उसे पूरी रूपरेखा मालूम थी। साथ ही बैंक डकैती डालने से पहले उसने क्राइम पेट्रोल के डकैती से संबंधित विभिन्न तरह के सीरियल भी देखें और उसी के बाद उसने इस पूरी वारदात को अंजाम दे दिया और फरार हो गया, वहीं आरोपी डकैती की वारदात का अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए कई तरह के जतन भी कर रहा था वह अपने घर तक सीधे ना जाकर विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ घर तक पहुंचा।
लेकिन उसके पास मौजूद ग्रीन कलर की बाइक को पुलिस ने सीसीटीवी में चिन्हित कर लिया था इसके चलते पुलिस ने सबसे पहले तकरीबन आसपास लगे 1172 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खागाले और उसके घर को चिन्हित किया और पुलिस ने उसके बाद उसके घर पर दबिश दी तो आरोपी वहां से फरार था इसके बाद घर में मौजूद उसकी पत्नी और बच्ची से पूछताछ की तो उसने उन्होंने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी।
लेकिन जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए लूट के तीन लाख रुपये पुलिस को सौंप दिया , साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की विभिन्न तरह की जानकारी भी पुलिस को दी है जिसे जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है। वही वारदात का अंजाम देने वाला आरोपी मूलत उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला है लेकिन काफी सालों से इंदौर में रहकर ही कामकाज कर रहा था, साथ ही वह शराब पीने का आदि भी है।
वही प्रारंभिक जानकारी में पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी की पत्नी और बच्ची ने लूटे हुए पैसों से लोटस से एक महंगी टीवी भी खरीदी है साथ ही कुछ और कर्ज जो उस पर था उसका भी निपटारा उसकी पत्नी और बच्ची ने किया है , फिलहाल उसके पकड़ में आने के बाद इस पूरे घटनाक्रम का और भी खुलासा करने की बात पुलिस के द्वारा की जा रही है।