Sent triple talaq to wife: अशोकनगर में एक महिला को डाक से तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। 23 साल की महिला मंगलवार को एक लेटर लेकर देहात थाना पहुंची थी। लेटर पुलिस की ओर बढ़ाते हुए कहा कि-सर यह मेरे पति ने भेजा है। डाक के जरिए उन्होंने मुझे तीन तलाक दे दिया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने महिला विवाह संरचना अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। महिला की शादी 2023 में कोलारस के रहने वाले आदिल से हुई थी। उसका आरोप है कि शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता था।
पति ने डाक से भेजा तलाक का लेटर
साहिबा बानो ने बताया कि 26 अप्रैल 2023 को कोलारस के आदिल से मेरी शादी हुई थी। वह मंडी में अनाज में खरीदने-बेचने का काम करता है। शादी के बाद से ही ससुराल वाले कहते हैं कि जिस तरह से हम रखना चाहें, उसी तरह से आपको रहना पड़ेगा।
मैं उसी प्रकार से रह रही थी, लेकिन वे मुझे अच्छे से नहीं रखना चाह रहे थे। मैं काफी दिनों तक परेशान रही। पति आदिल ने मुझसे ₹2 लाख रुपए की मांग की। मैंने अपने पिता को बताया। पिता ने जब उनसे बात की तो वह एक पिकअप वाहन खरीदने का कहने लगे।
मेरे पापा ने 2 लाख रुपए की मदद की, तब पति ने पिकअप खरीदा। इसके बाद भी वे मारपीट कर और पैसों की मांग करते रहे। इतना प्रताड़ित किया कि मुझे मायके आना पड़ा।
पिता ने 2 लाख दिए, फिर भी मारपीट करते थे
20 अप्रैल को पापा ने ₹2 लाख रुपए की मदद की, जिससे उन्होंने वाहन खरीदा। इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा और मारपीट कर और पैसों की मांग करने लगे, कहने लगे कि तुम पैसे लेकर आओ, काफी दिनों तक यही चलता रहा।
परेशान होकर मैं अपने माता-पिता के घर आकर रहने लगी। रविवार को घर पर ही थी, तभी मेरे नाम से पोस्ट ऑफिस से एक लेटर आया। लेटर मुझे पति ने भेजा था। लेटर को खोलकर देखा तो वह तलाक का लेटर था, जिसमें तीन तलाक लिखा हुआ था।
यह बात मैंने घरवालों को बताई। उसे फोन लगाया तो उसने फोन पर बात नहीं की। फिर सभी लोगों के साथ आज थाने आई। जहां पर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही महिला ने बताया कि वह शुरू से ही चाहती है कि उसके पति अच्छे से रखें, आज भी वह पति के पास रहना चाहती है।
Sent triple talaq to wife