रायपुर। Chhattisgarh Breaking : पटवारी संघ का हड़ताल आज से खत्म हो गया है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से चर्चा के बाद पटवारियों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि पटवारी संघ कल से अपने काम पर लौट जाएंगे पटवारियों की मांगो पर चर्चा कर सहमती बन गई है।
इन्हें भी पढ़ें : CG News: किसान से रिश्वत मांगते पटवारी का विडियो वायरल, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
पटवारी संघ के हड़ताल से राजस्व विभाग का काम पूरी तरह से ठप हो चुका था पटवारी संघ अपने 32 सुत्रीय मांग को लेकर 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा बरहाल पटवारी संघ का हड़ताल अब खत्म हो चुका है। राजस्व मंत्री टंकराम ने कहा कि पटवारी संघ से चर्चा हुई पटवारियों के मांगो पर सहमति बनी है और आज से ही वह अपने काम पर लौट जाएंगे। इससे पहले भी कई बार चर्चाएं हुई है लेकिन सार्थक चर्चा नहीं होने के कारण पटवारी हड़ताल पर थे, अब सार्थक चर्चा के बाद पटवारी संघ कम पर लौट जाएंगे।