कोरबा। Korba News : जिले के कुदमुरा रेंज में हाथियों की आमदगी बनी हुई है,जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। रेंज के तौलीपाली गांव के पास हाथियों के दल को सड़क पार करते हुए देखा गया। हाथियों के झुंड में बेबी एलिफेंट भी शामिल है। हाथियों के सड़क पार करने के दौरान कुछ देर तक मार्ग पर यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। इस ईलाके में 33 हाथियों का दल विचरण कर रहा है,जिनके द्वारा उत्पात मचाए जाने के साथ ही कुछ दिन पूर्व एक मवेशी को भी मौत के घाट उतार दिया गया।
जंगली हाथियों के कारण कोरबा के वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोग चैन की संास नहीं ले पा रहे है। जिले के अलग अलग ईलाकों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है,जिससे वन विभाग के साथ ही ग्रामीण भी परेशान है। वर्तमान स्थिती में 33 हाथियों का दल कुदमुरा रेंज में विचरण कर रहा है। जिन्हें आज सुबह ग्राम तौलीपाली के पास मुख्य सड़क को पार करते हुए देखा गया। हाथियों के दल में बेबी एलिफेंट भी मौजूद है। सड़क पार करने के दौरान मार्ग पर कुछ देर के लिए आवाजाही बाधित हो गई।
पिछले कुछ दिनों से हाथियों का दल इसी क्षेत्र में विचरण कर रहा है और दल से बिछड़कर एक दंतैल हाथी ने गांव में घुसकर एक ग्रामीण के घर की चाहरदिवारी को तोड़कर गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया और आंगन में बंधे बैल को भी पटककर मौत के घाट उतार दिया। काफी मशक्कत के बाद वह विभाग के कर्मियो ंने हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ा।