रायपुर। RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के ऐसे व्यक्ति / परिवारों की पहचान करना जिसकी जाति तथा मूलनिवास के संबंध में लोक / निजी दस्तावेजों में साक्ष्य (सरलीकरण) के संबंध में माननीय पूर्व मुख्यमंत्रीद्वय डॉ. रमन सिंह जी एवं भूपेश बघेल ने जाति प्रमाण-पत्र सरलीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ मेयर इन काऊंसिल एवं सामान्य सभा से पारित होने के पश्चात् उक्त दस्तावेजों के आधार पर जाति प्रमाण-पत्र बनाये जाने का आदेश पारित किया गया था। तत्संबंध में विदित हो कि नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जाति प्रमाण-पत्र बनाने वाले आवेदकों को पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद भी तहसीलदार एवं एसडीम द्वारा आवेदनों को निरस्त किया जा रहा है। कृपया जनहित के इस महत्वपूर्ण विषय को दृष्टिगत रखते हुए जाति प्रमाण-पत्र सरलीकरण में दस्तावेजों की जांच करवाने एवं जाति प्रमाण-पत्र बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करेंगे। उक्ताषय का विनम्र अनुरोध नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर राजधानी शहर के प्रथम नागरिक एजाज ढेबर ने आज जिला कार्यालय परिसर पहुंचकर रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह से उन्हें लिखित अनुरोध पत्र देकर किया । इस दौरान महापौर एजाज ढेबर के साथ प्रमुख रूप से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के अध्यक्ष सुन्दर लाल जोगी, एमआईसी सदस्य सहदेव व्यवहार, अंजनी राधेष्याम विभार, पार्षद पुरूषोत्तम बेहरा की उपस्थिति रही ।