जगदलपुर | CG: बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर में तीन दिनों से हो रही बारिश से पेड़ों का गिरना शुरू हो चुका है, पुराने और कमजोर पेड़ गिर जाने से नुकसान भी हो रहा है। जगदलपुर कोतवाली थाना में लगभग डेढ़ सौ साल पुराने सिरसा का पेड़ अचानक सुबह भर भरा के गिर पड़ा, पेड़ गिर जाने से कोतवाली पुलिस द्वारा जप्ती की गई.
हैरियर जैसी तीन महंगी गाड़ियां दब कर पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, वहीं दो शासकीय गाड़ी को भी नुकसान हुआ है। आज शुक्रवार के दिन में कुछ पुलिसकर्मी थाना के सामने परिसर में खड़े होकर बात कर रहे थे तभी यह पेड़ अचानक गिर गया, पुलिस कर्मियों ने भाग कर अपनी जान भी बचाई, पेड़ गिरने के बाद सभी पुलिसकर्मी गिरे पेड़ के पास पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तो देखा कि कुछ जप्ती की गई वाहनों सहित कोतवाली परिसर में खड़ी शासकीय वाहनों को भी नुकसान हुआ है।