रायपुर । CM विष्णुदेव साय ने गृहमंत्री विजय शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी और X पर उन्होंने लिखा, मंत्रिमंडल के मेरे साथी, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।भोरमदेव बाबा से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।
read more: CG NEWS : ग्रीन आर्मी अब कोरबा -खैरागढ़ में भी करेगी कार्य, हो रहा निरंतर शाखा विस्तार
विजय शर्मा कबीरधाम जिले के कवर्धा के ही रहने वाले हैं. विजय शर्मा की पहचान कार्यकर्ताओं के लिए सुलभ, जमीनी नेता की है. 50 साल के विजय शर्मा बीजेपी के जिलाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष भी रहे हैं. इस समय उनके पास प्रदेश संगठन में महामंत्री की जिम्मेदारी भी है. फिजिक्स से एमएससी विजय शर्मा भोज विश्वविद्यालय से एमसीए भी हैं. विजय शर्मा की गिनती छत्तीसगढ़ बीजेपी के तेज-तर्रार और जमीन पर काम करने वाले नेताओं में होती है.
राजनीतिक करियर की शुरुआत
विजय शर्मा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कॉलेज में की, जब वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में शामिल हुए। वह एबीवीपी की कवर्धा नगर इकाई के समन्वयक बने और विभिन्न छात्र आंदोलनों में भाग लिया। उन्होंने छात्रों के मुद्दों को उठाने के लिए छात्र संघर्ष मोर्चा नामक एक स्थानीय छात्र संगठन भी बनाया। वह 1996 तक छात्र राजनीति में सक्रिय रहे।