IND-W vs PAK-W: एशिया कप 2024 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नेपाल और यूएई की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. फिर टूर्नामेंट की दूसरी भिड़ंत भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच होगी. टूर्नामेंट के सभी मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे. ‘
इन्हें भी पढ़ें: IND vs PAK, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, कप्तान रोहित के बाद श्रेयस ने खेली अर्धशतकीय पारी
2024 महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच 19 जुलाई, शुक्रवार को खेला जाएगा. मैच भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से शुरू होगा.
IND-W vs PAK-W: मैच टीवी पर किस चैनल पर आएगा?
भारत और पाकिस्तान की महिला टीम का मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. मैच डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप्प पर लाइव देख सकते हैं.
टीम इंडिया का शेड्यूल
महिला एशिया कप 2024 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहला मैच तो पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जो 19 जुलाई, शुक्रवार को होगा. फिर टीम इंडिया की दूसरी भिड़ंत 21 जुलाई, रविवार को यूएई से होगी. इसके बाद ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का आखिरी मैच 23 जुलाई, मंगलवार को नेपाल से है.