रविन्द्र विदानी, महासमुंद। Mahasamund: जिला शिक्षा विभाग से लगभग 20 किलो मीटर दूर के ग्राम गढ़सिवनी में छात्र छात्राओं को वर्षों से नहीं मिल पाई शिक्षक, शिक्षक की मांग को लेकर छात्र छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की है।
हम आपको बता दें कि महासमुंद जिले के ग्राम गढ़सिवनी हायर सेकंडरी स्कूल में साइंस के शिक्षक की कमी के चलते बच्चों का भविष्य खराब अंधकार में है। वहीं स्कूल के प्राचार्य एस के दास के व्यवहार से शिक्षक और छात्र छात्राएं नाराज है।
छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले कई सालों से गढ़सिवनी हायर सेकंडरी स्कूल में फिजिक्स, विज्ञान के शिक्षक नहीं है। स्कूल में बने लेब में प्रैक्टिकल के लिए कोई केमिकल नहीं है। हाई स्कूल से हायर सेकंडरी में प्रवेश प्रवेश करने वाली बच्चों को भविष्य की चिंता सताने लगी है।
पालकों ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्कूल के प्राचार्य पालकों से मनमाने तरीके से फीस लिया जा रहा है। सरकारी स्कूल में हाई स्कूल में 410 रुपए फीस है। वहीं हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों की 453 रुपए फीस है। लेकिन गढ़सिवनी स्कूल के प्राचार्य पालकों से मनमाने तरीके से बिना रसीद दिए 7 सौ से आठ सौ रुपए फीस ले रहे है।