रायपुर। RAIPUR BIG NEWS : माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड में अचानक आई गड़बड़ी (Microsoft server Down) के कारण पूरी दुनिया अभी तकनीकी समस्याओं से जूझ ही है। माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर छप होने से दुनियाभर की एयरलाइंस प्रभावित हुई है, जिससे दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलीकास्ट, बैंकिंग और कई कॉर्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर पड़ा है।
इन्हें भी पढ़ें : BIG BREAKING: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन, वैश्विक विमान सेवाएं ठप, यात्रियों को भारी परेशानी
वही रायपुर समेत देशभर के एयरपोर्ट पर भी असर पड़ा है। सर्वर में समस्या की वजह से शुक्रवार को रायपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु जाने वाली 6 फ्लाइट रद्द कर दी गई है। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रायपुर एयरपोर्ट के टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
रायपुर से कैंसिल होने वाले फ्लाइट
- कोलकाता-रायपुर-कोलकाता (6E 7215/6E 7216)
- हैदराबाद-रायपुर-हैदराबाद (6E 7248/6E 7249)
- मुंबई-रायपुर-मुंबई (6E 2371/6E 5049)
- बेंगलुरु-रायपुर-बेंगलुरु (6E 978/6E 979)
- दिल्ली-रायपुर-दिल्ली (6E 2094/6E 5347)
- कोलकाता-रायपुर-कोलकाता (6E 417/6E 801)
क्राउडस्ट्राइक के अपडेट के कारण ही माइक्रोसॉफ्ट सर्विसेज में परेशानी आई है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, समस्या को सुलझाने में हमने कई टीमों को लगाया है। हमने इसके कारण का पता लगा लिया है।