रायपुर। RAIPUR NEWS : शिक्षा से जीवन का सार मिलता है तो वहीं खेल से स्वस्थ और तंदुरुस्त जीवन मिलता है, राजधानी रायपुर के अंजनेय यूनिवर्सिटी में आयोजित बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के खेल मंत्री टंकराम वर्मा और विशिष्ठ अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरणसिंह होरा शामिल हुए, वहीं प्रदेश भर के खिलाड़ी भी मौजूद रहे। इस दौरान खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने खिलाड़ियों का जोरदार उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों ने अतिथियों के सामने अपने खेल प्रदर्शन किया, वहीं अपनी बॉक्सिंग खेल का हुनर दिखाया।
मुख्य अतिथि टंक राम वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन संघर्षों से भरा हुआ है, शिक्षा के मिलने से नौकरी मिलती है, वहीं खेल खेलने से शरीर तंदुरुस्त और स्वस्थ रहता है, उन्होंने युवाओं से खेल को अपने जीवन का आधार बनाने की अपील की।
वहीं टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि टंकराम वर्मा ऐसे खेल मंत्री है जो खेल से संबंधित सभी कार्यक्रम में पहुंचकर अपना योगदान देते है और उनकी यही सरलता इन्हें लोकप्रियता बनाती है। उन्होंने कहा की खेल मंत्री के प्रयासों से ही छत्तीसगढ़ में खिलाड़ी नए आयामों को छू रहे हैं, उनका खेल प्रेम ही है जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ देशभर में खेल की दिशा में नई उचाईयों को छू रहा है।
यूनिवर्सिटी में आए अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने भी अपना प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र से आए छोटे बच्चों ने महाराष्ट्र की पुराने जमाने के खेलों को प्रदर्शित करते हुए कहा कि सभी जगह अपने पुराने खेलों का भी प्रचलन हो सरकार उसे बढ़ावा दें ताकि उन खेलों को हम विलुप्ति से बचा सके।
इस दौरान खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि 29 जुलाई को खेल अलंकरण समारोह रायपुर में आयोजित होगा, जहां केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीया जी भी आने वाले हैं। यह प्रदेश के खिलाड़ियों की थी उसे पूरा करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है और हम खेलों के प्रति कितने सजग है, वह इस सरकार में 6 महीने से दिखाई पड़ रहा है।
बता दें यह कार्यक्रम अंजनेय यूनिवर्सिटी में हर साल कराया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है और अपनी प्रतिभा को निखारते हैं।