डबरा | Big news: भारत को आजाद हुए 76 वर्ष हो चुके हैं, आजादी के बाद से अभी तक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले का एक गांव ऐसा आज भी है जिसमें बिजली सड़क पानी विद्यालय आंगनबाड़ी कुछ भी नहीं है यहां तक कि यहां पर जो बाहर से अपनी ससुराल आई बहूए में अब गांव को छोड़कर मायके जाने को मजबूर हो गई और इस गांव में अब बहुएं रहने से इनकार कर रही हैं.
ऐसा इसलिए कह रहे हैं हम कि इस गांव में आजादी के बाद से आज तक यहां के रहवासियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है इस गांव में आज भी बिजली पानी सड़क विद्यालय आंगनबाड़ी कुछ न होने के चलते इस गांव के बच्चे, बच्ची शिक्षा से वंचित रहते हैं ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक सांसद मंत्री चुनाव के समय आते हैं बड़े-बड़े दावे करते हैं उसके बाद चुनाव जीतकर इस गांव की ओर कोई मुड़कर आज तक नहीं आया नहीं इस गांव के विकास में किसी भी नेता ने ध्यान दिया.
जी हां हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के नगर परिषद बिलोआ से लगभग 3 किलोमीटर दूर वार्ड न 10 स्थित सिद्धपुर गांव की यह गांव पिछले करीब 90 वर्ष पहले बसा था 90 वर्ष पुराने इस गांव में तीन दर्जन से अधिक परिवार निवास करते हैं इस गांव में 90 वर्ष में भी सरकार के द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं से इस गांव को वंचित रखा इस गांव में आज भी ग्रामीणों के लिए ना तो बिजली है ना पानी है बच्चों के लिए पढ़ने के लिए ना स्कूल है ना आंगनबाड़ी है इस गांव के बसीदें जो की बाहर से अपनी शादी कर बहू को लाए थे वह बहू में भी अब अपने मायके जाना शुरू कर दी.
क्योंकि उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही ग्रामीण 7 से 10 दिन में एक दिन यहां पर स्नान करते हैं ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों द्वारा हर तरह से वार्ड पार्षद से लेकर सांसद विधायक मंत्रियों तक गुहार लगा चुके लेकिन किसी भी नेता ने इस गांव की ओर आजादी के बाद से आज तक ध्यान नहीं दिया।