रायपुर। CG NEWS : चैंबर चुनाव को लेकर व्यापारी एकता पैनल की बैठक आज एक निजी होटल में संपन्न हुई जिसमें पंच कमेटी एवं प्रचार कमेटी के गठन की सहमति ली गई, उक्त जानकारी देते हुए पैनल के प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया की व्यापारी एकता पैनल से चुनाव लडने के इच्छुक व्यापारियों के आवेदन भी प्राप्त होना शुरू हो गए है। बैठक को संबोधित करते हुए पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा की पिछले 3 वर्षो में चैंबर की कार्यकारिणी की उपलब्धि शून्य रही है जिसके कारण व्यापारी समाज में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है एवं पूरे छत्तीसगढ़ के व्यापारी समाज ने परिवर्तन का मन बना लिया है।
पैनल के पूर्व प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने कहा की चैंबर व्यापारी हित के लिए बनाई गई संस्था है लेकिन पिछले 3 वर्षो में एक भी व्यापारी हित की बात नहीं हुई। बैठक को अनिल नचरानी, सरल मोदी, दीपक बल्लेवर,हरख मालू, शिव ग्वालानी, राम गिंदलानी,राजेश वासवानी, राजकुमार राठी,निकेश बरडिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन चेतन तारवानी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोविंद वाधवानी,मोहनलाल तेजवानी, बसंत कुकरेजा,प्रहलाद शादिजा,अमरदास खट्टर,किशोर आहूजा,राधाकृष्ण सुंदरानी,प्रसून दीक्षित,दिनेश छाबड़ा,सुनील खूबचंदानी,विशु पर्यानी ,वीरेन्द्र वालिया,संजय अरोरा,प्रकाश लालवानी, राम पंजवानी,किशोर सेतपाल,हरीश वासवानी,राजकुमार सोनी,राजेश गुरनानी,सुदेश मंध्यान,तनेश आहूजा,जितेंद्र बड़वानी,राजू तारवानी,संजय मंधान,हरिराम तलरेजा,कन्हैया महतो,मुरली शर्मा,सतीश जैन,धवल पटेल,नितेंद्र सिंहा ,अमरजीत सिंग संधू,विजय अग्रवाल, सूजल अग्रवाल, उपस्थित रहे।