रायपुर | CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक सिस्टम बना है। इसकी वजह से आने वाले 1-2 दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। आज से मध्य छत्तीसगढ़ के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं, वहीं प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में रायपुर, बालोद, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा और सुकमा में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 6 जिलों नारायणपुर, बीजापुर, राजनांदगांव, कांकेर, मोहला-मानपुर और खैरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को प्रदेश में कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे कुछ लोगों की जान भी चली गई।