अमेरिकी तकनीकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट और साइबर सुरक्षा कंपनी क्राउडस्ट्राइक में तकनीकी समस्या के कारण दुनिया भर में कई क्षेत्रों की सेवाएं प्रभावित हुईं। इसी के साथ ही इसका असर भारत के जन-जीवन पर भी व्यापक तौर पर हुआ है। इसकी वजह से जहां दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरू समेत कई शहरों में दो सौ से ज्यादा उड़ान सेवाओं के बाधित होने से यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है।
read more : International Yoga Day: मथुरा में योग के प्रति दिखा उत्साह, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
इसी बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा सुबह 3 बजे से सभी हवाई अड्डों पर एयरलाइन सिस्टम सामान्य रूप से काम करने लगे हैं। अब उड़ानों का संचालन सुचारू रूप से चल रहा है। कल की रुकावटों के कारण कुछ बैकलॉग है, जो धीरे-धीरे दूर हो रहा है। आज दोपहर तक हमें उम्मीद है कि सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।
शेयर बाजार से जुड़ी ब्रोकर एजेंसियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ
माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण भारत में शेयर बाजार से जुड़ी ब्रोकर एजेंसियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है जिसकी वजह से शेयर कारोबार को लेकर दिक्कतें पैदा हुई हैं। साथ ही देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी, होंडा व कुछ दूसरी आटोमोबाइल कंपनियों ने कहा भी कहा है कि उनका कामकाज प्रभावित हुआ है। देश में कुछ बैंकों पर मामूली असर देखने को मिला।