- लाखों के नुकसान का अनुमान
पालघर/महाराष्ट्र। BIG NEWS : पालघर नगर परिषद क्षेत्र में पालघर तालुका औद्योगिक सहकारी कॉलोनी के प्लॉट नंबर 43-44-45 में दवा निर्माता कंपनी सफायर लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में आज दोपहर करीब 2 बजे आग लग गई। कुछ देर बाद आग लाल हो गई। इस समय कंपनी में दोनों सत्र के कर्मचारी मौजूद थे. लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई. अनुमान है कि कंपनी की मशीनरी को काफी नुकसान हुआ है। सफायर लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एक दवा निर्माता कंपनी है। इस समय कंपनी के प्रथम सेमेस्टर और दूसरे सेमेस्टर के लगभग 200 कर्मचारी कंपनी के परिसर में मौजूद थे, श्रमिकों ने बताया।
दर्शकों ने बताया कि कंपनी में आग दोपहर करीब दो बजे लगी थी, लेकिन उस वक्त आग ज्यादा नहीं थी. लेकिन करीब तीन बजे आग ने उग्र रूप धारण कर लिया. आग और धुएं का बड़ा गुबार देखा जा सकता था. करीब तीन बजे कंपनी में नाइट्रोजन सिलेंडर और केमिकल बैरल फटने लगे, जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया, धमाके की आवाज करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक सुनाई दी इलाके में डर का माहौल था.
आग उस वक्त लगी जब कंपनी के पहले सत्र के कर्मचारी घर जाने की तैयारी कर रहे थे और दूसरे सत्र के कर्मचारी काम पर आ रहे थे. इस समय कंपनी के परिसर में श्रमिकों की संख्या लगभग 200 से 250 थी। एक कंपनी के श्रमिकों ने सूचना दी, लेकिन वे सभी को सुरक्षित निकालने में सफल रहे और एक बड़ी आपदा टल गई।
आग बुझाने के लिए पालघर नगर परिषद बीआरसी और बोइसर एमआईडीसी की दमकल गाड़ियों को भेजा गया। उनके अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। कंपनी के आसपास अतिक्रमण होने के कारण फायर ब्रिगेड को अंदर जाने के लिए जगह नहीं थी, इसलिए फायर ब्रिगेड करीब आधे घंटे तक कुछ नहीं कर सकी। जबकि फायर ब्रिगेड के पास ऑक्सीजन मास्क होना अनिवार्य है, पालघर नगर परिषद के पास ऑक्सीजन मास्क उपलब्ध नहीं थे, फायर ब्रिगेड ने तुरंत उसी कॉलोनी की नियॉन कंपनी से ऑक्सीजन मास्क उपलब्ध कराए। लेकिन भारी मात्रा में धुआं निकलने के कारण दमकलकर्मियों की भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं हुई।