रायगढ़। CG ACCIDENT NEWS : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार की सुबह यात्री बस की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़-जशपुर मुख्य मार्ग में रविवार की सुबह करीब 5 बजे गेरवानी गांव के रिंकू ढाबा के पास अम्बिकापुर से रायगढ़ आ रही बदन बस क्रमांक सीजी 13 ए ई 5720 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक क्रमांक जेएच 09 बी सी 9887 सवार एक व्यक्ति की अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है बाइक को ठोकर मारने के बाद बस बाइक को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया था। अचनाक घटी इस घटना के बाद बस में सवार यात्रियों चीख पुकार मच गई और दहशत का माहौल निर्मित हो गया था।
बताया जा रहा है कि बदन बस की ठोकर जिस शख्स की मृत्यु हुई है उसकी शिनाख्त नही हो सकी है। फिलहाल पुलिस मृतक के शव के जिला अस्पताल भिजवाते हुए आसपास के गांव में मृतक शिनाख्त में जुट गई है।
यहीं पर पहले भी हो चुका हादसा
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि रायगढ़-जशपुर मार्ग में स्थित रिंकू ढाबा के पास पहले भी हादसे हो चुके हैं। पिछले दिनों ही यहां एक ट्रक और कार की भिडंत की घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। इस जगह को दुर्घटनाओं के लिए अभिशप्त मार्ग भी कहा जाता है और ब्लैक स्पाट के रूप में चिन्हांकित भी किया जा चुका है।