रायपुर। Chhattisgarh : बलौदाबाजार जिले में हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया (Dr Shiv Kumar Dahria) का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि बलौदाबाजार में जो घटना घटित हुई थी उसके जांच को लेकर कांग्रेस ने एक कमेटी बनाई थी उनका जांच किया गया, पूरे देश भर में एक मात्र ऐसी घटनाएं है, जिला कार्यालय में आग लगा दी जाती है और सरकार सोई रहती है जिस प्रकार से जैतखाम को आरी से काट कर गिरा दिया था, लेकिन तत्काल रूप से एफआईआर भी दर्ज नहीं किया गया था।
आगे शिवकुमार डहरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि, दूसरे लोगों को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया था और 2 दिन में उसको जमानत में छोड़ दिया गया। बीजेपी के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किया गया। इसी कारण सतनामी समाज के लोग आंदोलन करने के लिए पहुंचे। बहुत सारे लोग आंदोलन करने के लिए पहुंचे हुए थे। लेकिन पुलिस प्रशासन सोए हुए थी। किसी भी प्रकार की पुलिस प्रशासन की व्यवस्था नहीं किया गया था। विज्ञापन लेने के लिए वहां कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था।
आरोप लगाते हुए कहा कि सतनामी समाज के अलावा वहां बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और असामाजिक तत्व भी मौजूद थे उन्होंने माहौल को खराब करने का प्रयास किया। इस घटना के लिए जितने भी लोगों को जेल में डाला जा रहा है इसके लिए पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है। समिति की जांच में पाया गया सरकार की इंटेलिजेंट फेल हो गई। इस घटना में लचर कानून व्यवस्था दिखता है, निर्दोषों को जेल में न डाला जाए दोषी पर कार्रवाई हो।