INDW vs UAEW Asia Cup 2024: वीमेंस एशिया कप 2024 में आज खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने यूएई को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया है. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 201 रन बनाए. इस दौरान शैफाली और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने आयीं. मंधाना 13 रन बनाकर आउट हो गईं. लेकिन शैफाली ने 37 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्का लगाया. दयालन हेमलता 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इसी तरह जेमिमा भी 14 रन ही बना सकीं.
टीम इंडिया के लिए ऋचा और हरमनप्रीत कौर (Richa and Harmanpreet Kaur) ने विस्फोटक बैटिंग की. इन दोनों ने अर्धशतक लगाया. हरमनप्रीत ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया. ऋचा ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 छक्का लगाया. पूजा वस्त्राकर नाबाद रहीं. हालांकि वे खाता भी नहीं खोल पायीं.
यूएई के लिए कविशा ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 36 रन दिए. हीना ने 4 ओवरों में 40 रन देकर 1 विकेट लिया. समायरा ने 4 ओवरों में 42 रन देकर 1 विकेट लिया. इनके अलावा किसी को भी विकेट नहीं मिला. कप्तान ईशा ने 2 ओवरों में 26 रन दिए.