रायपुर | Raipur Breaking : मौसम में बदलाव के साथ ही मौसमी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड और फूड पॉइजनिंग जैसी बीमारियों की चपेट में लोग बुरी तरह से बीमार हो रहे हैं। इसका सीधा असर बच्चों और बुजुर्गों पर सबसे पहले पड़ता है और धीरे-धीरे ये गंभीरता बढ़ती जाती है। अब इस खतरे से नेता और मंत्री भी अछूते नहीं रहे।
रायपुर जिले की उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा को टाइफाइड और फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होने वाला है, लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही विधायक मिश्रा की तबीयत बिगड़ गई है।