हफीज़ खान, राजनांदगांव। Rajnandgaon News : राजनांदगांव शहर में रूक-रूककर हो रही बारिश ने नगर निगम की ड्रेनेज सिस्टम और सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। भारी बारिश की वजह से राजनांदगांव शहर के कई बस्तियां में पानी लोगों के घरों तक घुस आया।
राजनांदगांव नगर निगम द्वारा बारिश पूर्व नाले-नालियों की सफाई किए जाने का ढोल पीटा गया लेकिन सफाई किस स्तर पर हुई वह इस बारिश में सामने आ गया। बारिश की वजह से शहर के अधिकांश वार्डो में नालियां भर आई और कचरा पानी के साथ सड़क पर और घरों तक आ गया। जिससे सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों में आक्रोश भी है।
प्रतिवर्ष सामान्य से अधिक बारिश होने पर बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में पानी घुटनों तक भर आता है। इसके बावजूद जिला अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है। वर्षों से जिला अस्पताल में बारिश के दिनों में इसी तरह पानी भर जाने के चलते चिकित्सा व्यवस्था में इसका असर पड़ता है। वहीं मरीज और उनके परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दो दिनों से रूक-रूककर हो रही बारिश से शहर के कैलाश नगर, पुराना बस स्टैंड, लखोली, मोतीपुर, रामनगर, बसंतपुर, जिला अस्पताल, तहसील कार्यालय, मोतीपुर रेलवे अंडर ब्रिज सहित दर्जनों जगहों पर पानी भर गया। बारिश के बीच ड्रेनेज सिस्टम फेल होने के चलते लोगों के घरों तक घूसे पानी को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई घरों में फर्नीचर सहित अन्य सामान पानी में डूब गए। कई घरों में लोगों ने रतजगा कर नालिया से होकर घर में घुसे पानी को बमुश्किल निकाला।