SBI Recruitment 2024 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए बड़ी काम की खबर है, एसबीआई ने 1040 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। ये भर्ती स्पेशल कैडर ऑफिसर पोस्ट के लिए है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन आज 19 अप्रैल से शुरू हो गई है, जो 8 अगस्त तक चलेगी।
वैकेंसी डिटेल
- सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड): 2 पद
- सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट): 2 पद
- प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)- 1 पद
- प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस)- 2 पद
- रिलेशनशिप मैनेजर- 273 पद
- वीपी वेल्थ- 643 पद
- रिलेशनशिप मैनेजर- टीम लीड- 32 पद
- रिजनल हेड- 6 पद
- इंवेस्टमेंट स्पेश्लिस्ट- 30 पद
- इंवेस्टमेंट ऑफिसर- 39 पद
SBI Recruitment 2024 : एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) पद के लिए सरकारी यूनिवर्सिटी या फिर संस्थान या फिर CA/CFA से MBA/PGDM/PGDBM डिग्री
- सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) पद के लिए सरकारी यूनिवर्सिटी या फिर संस्थान से ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन इन कॉमर्स/फाइनेंस/इकोनॉमिक्स.मैनेजमेंट/मैथमेटिक्स/स्टैटिक्स
- प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी) पद के लिए MBA/MMS/PGDM/ME/M.Tech./BE/B.Tech./PGDBM की डिग्री
- प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस) पद के लिए MBA/PGDM/PGDBM डिग्री
- रिलेशनशिप मैनेजर, वीपी वेल्थ, रिलेशनशिप मैनेजर- टीम लीड, रिजनल हेड पदों के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री
- इंवेस्टमेंट स्पेश्लिस्ट, इंवेस्टमेंट ऑफिसर पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से MBA/PGDM/PGDBM की डिग्री।
SBI Recruitment 2024 : सेलेक्शन प्रोसेस
चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार-सह-सीटीसी वार्ता के आधार पर होगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। साक्षात्कार में अर्हता प्राप्त करने के लिए अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे।
सेलेक्शन हेतु मेरिट लिस्ट केवल इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर घटते हुए क्रम में तैयार की जाएगी। यदि एक से अधिक उम्मीदवार कट-ऑफ अंक (कट-ऑफ बिंदु पर सामान्य अंक) हासिल करते हैं, तो ऐसे अभ्यर्थियों को उनकी आयु के अनुसार घटके क्रम में मेरिट में स्थान दिया जाएगा।
SBI Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क (गैर-वापसी योग्य) सामान्य/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 750/- है और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क/सूचना शुल्क नहीं है। शुल्क का भुगतान वहां उपलब्ध भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा। भुगतान स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके किया जा सकता है। ऑनलाइन भुगतान के लिए लेनदेन शुल्क, यदि कोई हो, उम्मीदवारों द्वारा वहन किया जाएगा।
अन्य विवरण
उम्मीदवारों को सभी जरूरी डाक्यूमेंट (जिसमें बायोडाटा, पहचान प्रमाण, आयु प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि) अपलोड करने होंगे, अन्यथा उनके आवेदन/उम्मीदवारी को शॉर्टलिस्टिंग/साक्षात्कार के लिए नहीं माना जाएगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।