मुंबई। Weather Update : मौसम विभाग ने आज मुंबई समेत कोंकण के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, कुछ अन्य जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वही महाराष्ट्र में बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने अधिकारीयों को निर्देश दिया है कि एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, नगर पालिकाएं सभी प्रशासन सतर्क रहें. मौसम विभाग के साथ-साथ आपदा प्रबंधन इकाई से भी समय-समय पर जानकारी लें और उसके अनुरूप योजना बनाकर प्रबंधन करें.
इन्हें भी पढ़ें : CG Weather Update: प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, अगले 24 घंटे में रायपुर, दुर्ग सहित इन जिलों में हो सकती हैं झमाझम बारिश
सीएम ने कहा, दुर्घटना के संभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर नागरिकों को इसके प्रति सचेत करें. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की तैयारी उच्च होनी चाहिए. बाढ़ के खतरे को रोकने के लिए बांधों, तालाबों का जल स्तर निर्धारित किया जाना चाहिए और नियंत्रित निर्वहन प्रणाली प्रदान की जानी चाहिए. बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर ऐसे क्षेत्रों में यातायात रोक दिया जाना चाहिए .