तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मे सूर्या तमिल सिनेमा में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अभिनेता है. वह तमाम दिल अब तक जीत चुके हैं, लेकिन वह अपना दिल एक हसीना पर हार गए थे. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सूर्या की जिंदगी और उनकी लव लाइफ से रूबरू करा रहे हैं.
read more : Rahul Gandhi’s birthday: राहुल गाँधी के जन्मदिन पर भूपेश बघेल ने रायपुर कांग्रेस भवन में बांटे फल
सूर्या की उम्र 22 साल थी, उस वक्त उन्होंने डायरेक्टर वसंत की फिल्म ‘नेररुक्कू नेर’ (1997) से डेब्यू किया. इस फिल्म को मणि रत्नम ने प्रॉड्यूस किया था. सूर्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने पिता से अलग पहचान बनाने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की. शुरुआत में कॉन्फिडेंस, मेमोरी पावर, फाइटिंग और डांसिंग स्किल्स की कमी के चलते मुझे काफी दिक्कत हुई, लेकिन बाद में सब कुछ आसान होता चला गया. सूर्या को फिल्म ‘नंदा’ से शोहरत मिली, जो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था.
सूर्या की लव स्टोरी
सूर्या ने सितंबर 2006 के दौरान एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी एकदम फिल्मी है. दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात ‘पूवेल्लम केत्तुप्पर’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों की केमिस्ट्री फैंस ने पसंद की और वे भी एक-दूसरे के करीब आते चले गए. हालांकि, फिल्म के बाद दोनों अपने-अपने काम में बिजी हो गए. कुछ समय बाद एक अन्य फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों दोबारा मिले और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया. काफी समय तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे दीया और देव हैं.
मशहूर सूर्या शिवकुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं
अपने फैंस के बीच सिंघम के नाम से मशहूर सूर्या शिवकुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सूर्या तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं और उनके भाई कार्थी भी साउथ फिल्मों में काम करते हैं. फिल्मी दुनिया से ताल्लुक होने के बाद भी सूर्या ने स्टारडम अपने दम पर हासिल किया. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि करियर के शुरुआती दौर में वह एक कपड़ा फैक्ट्री में बतौर मैनेजर काम करते थे. इसके लिए उन्हें एक हजार रुपये महीना मेहनताना मिलता था. उस दौरान वह अपने परिवार की पहचान जाहिर तक नहीं करते थे. एक दिन फैक्ट्री के मालिक को हकीकत का पता लग गया, जिसके बाद सूर्या ने फैक्ट्री छोड़ दी और एक्टिंग की दुनिया में आ गए.