नवीन सोनी,कांकेर। तीन दिनों से मूसलाधार बारिश के चलते कांकेर जिले में सभी नदी नाले उफान पर आ गए है, बारिश के कारण करीब दर्जन भर गांव टापू में तब्दील हो गए है। वही कई जगहों पर पेड़ गिरने से मार्ग बंद हो गया है। बीते 72 घंटों से जिले के सभी ब्लॉक में भीषण बारिश हो रही है।
read more: Kanker News: छात्रा के गर्भवती मामले ने पकड़ा जोर, कांकेर पहुंची राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम, इधर परिजनों ने घटना से किया इनकार
कोयलीबेडा ब्लॉक के मेढ़की और कोटरी नदी के उफान में आने से दूर नक्सलगढ़ के दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है। लगातार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन भी एलर्ट है और बाद बचाव दल , नगर सेना की एक्सपर्ट की टीम को एलर्ट पर रखा गया है।कांकेर ,चारामा, अंतागढ़, कोयलीबेडा सभी तरफ बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच कई तस्वीरे ऐसी सामने आ रही है जिसमें लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाला को पार कर रहे है और मौके पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे एम हादसों का भी डर बना हुआ है। मौसम विभाग ने 48 घंटे का एलर्ट जारी किया था जिसके बाद आज भी कांकेर जिले को लेकर ऑरेंज एलर्ट जारी किया गया है। लगातर बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। चारामा में नेशनल हाइवे में पानी भरने के कारण कई दुकानों में पानी घुस गया है।