सुरजीत कौर. रायगढ़ | CG News: बापू नगर के दो बच्चे जो हरियाणा की एक फुटबाल एकेडमी मे ट्रेनिंग ले रहे थे। उन दोनों बच्चो को सकुशल एकेडमी से वापस लाने मे बड़ी सफलता मिली है। अकादमी मे बच्चो को वापिस भेजनें पैसे की मांग किए जाने की शिकायत पर रायगढ़ पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीएसपी आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन मे पुलिस परिजन व मिडियाकर्मी हरियाणा से दोनों बच्चो को लेकर रायगढ़ रवाना हो चुके है।
रायगढ़ शहर के बापू नगर मे रहनेवाले 2 ममेरे भाई हरियाणा की एक अकादमी मे फूटबाल की ट्रेनिंग लेने गए थे,एक महीने बाद जब बच्चे घर जाना चाहे तो अकादमी की और से उनसे पैसे की मांग की जाने लगी, बच्चो को चोरी के केस मे जेल भेज देने की धमकी जब हरियाणा की अकादमी से मिली तब परिजन घबरा कर रायगढ़ एसपी कार्यालय पहुंचे।
जंहा एडिशनल एसपी सीएसपी व डीएसपी के सामने अपनी व्यथा सुनाई परिजनों ने बच्चो को वापिस लाने पुलिस से मदद की गुहार लगाई जिसके बाद रायगढ़ एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर सीएसपी आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन मे अकादमी संचालक से बातचीत शुरू हुई, बच्चो को सकुशल वापस लाने शनिवार को पुलिस परिजन व पत्रकार हरियाणा रवाना हुए संबंधित थाने मे दस्तावेज तैयार हुए जिसके बाद बच्चो को लेकर परिजन रायगढ़ के लिए रवाना हो चुके है.
इस पुरे मामले मे पुलिस की संवेदनशिलता की जितनी तारीफ की जाने कम है रायगढ़ मे VVIP मुवमेंट के बावजूद एसपी दिव्याग कुमार पटेल ने एक परिवार के दर्द को समझा और आज पुलिस की मदद से बच्चो की वापसी सम्भव हो पाई कोतवाली पुलिस के जवान इस दौरान परिजनों के साथ रहे सीएसपी आकाश शुक्ला लगातार हरियाणा के उच्चधिकारियो के सम्पर्क मे रहे ताकि दोनों बच्चो की सकुशल वापसी के रास्ते मे कोई बधा न आने पाए।