गरियाबंद।रविवार शाम श्रावण मास प्रारंभ हो चुका है और श्रावण मास के पहले से ही क्षेत्र में रुकरुक हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ,वही सोमवार के सुबह से जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम नांगाबुडा का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।ज्ञात हो कि ग्राम नांगाबुडा से लगे छै मासी नाला के रपटा के ऊपर दो से तीन फीट पानी का बहाव चल रहा है
जिससे उस और पड़ने वाले ग्राम का संपर्क टूट गया है ,क्योंकि नांगाबुडा से आगे बारुका और सम्बलपुर ग्राम के समीप दो नाले है उनमे भी दो से तीन फीट पानी भरा है ,वही कस ग्राम और चिखली ग्राम के साथ घुटकुनावापारा नाले में भी पानी चलने के कारण उस ग्राम के लोगो का संपर्क जिला मुख्यालय से विक्षेद हो गया है।इस बात की जानकारी होते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लोगो से नाले या नदी को पार नही करने और उससे दूर रहने की अपील करते हुए छोटे छोटे बच्चो को नदी नाले से दूर रखने की अपील कर रहे है।