Kalki 2898 AD : अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण (Prabhas and Deepika Padukone) स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल लगातार जारी है। 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘कल्कि’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, वही अब वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर 25 दिन की सफल दौड़ पूरी करते हुए 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।
इन्हें भी पढ़ें : Entertainment News: ‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी ट्रेलर: दीपिका को बचाने निकले अमिताभ, क्या प्रभास बनेंगे रोड़ा? नए वीडियो में धमाका
‘Kalki 2898 AD‘ को 27 जून 2024 को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था, जिसमें तमिल फिल्म का सबसे सफल संस्करण रहा। नाग अश्विन की प्रतिष्ठित परियोजना ने 25 दिनों में भारत में 616.85 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही रिलीज के चौथे रविवार को इसका कुल कलेक्शन 1002.8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ‘सरफिरा’, ‘इंडियन 2’, ‘किल’ और ‘अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ इस साल की सबसे सफल फिल्म रही है।
600 करोड़ के बजट में बनी यह पैन इंडिया फिल्म पहले हफ्ते में ही अच्छी कमाई करने में सफल रही और अब वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर 25 दिन की सफल दौड़ पूरी करते हुए 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इसके साथ ही प्रभास दूसरे ऐसे अभिनेता बन गए हैं जिनकी दो फिल्में 1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं जबकि दीपिका इस एलीट क्लब में तीन फिल्में शामिल करने वाली पहली अभिनेत्री बन गई हैं।
इन फिल्मों ने की 1000 करोड़ की कमाई
आमिर खान की ‘दंगल’ पहली फिल्म थी जिसने 1000 करोड़ क्लब में प्रवेश किया। 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म का कुल कलेक्शन 2051 करोड़ था। प्रभास की ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (2017) 1814 करोड़ के कुल लाइफटाइम कलेक्शन के साथ इस मुकाम तक पहुंचने वाली दूसरी फिल्म थी। यह फिर से एसएस राजामौली थे जिन्होंने उसी मील के पत्थर को हासिल करने के लिए एक और फिल्म बनाई। उनकी 2022 की फिल्म ‘आरआरआर’ ने विश्व बॉक्स ऑफिस पर 1288 करोड़ कमाए। यश की ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने 1208 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। फिर शाहरुख खान बड़े पैमाने पर वापसी और दो बैक-टू-बैक सुपरहिट के साथ आए और पठान और जवान से रिकॉर्ड बनाए।