आज से सावन शुरू हो जाएगा. ये पूरा महीना शिव जी का प्रिय माना गया है. सावन के पावन दिनों में शिव (Shiv ji) भक्ति में रहें लीन रहते हैं मान्यता है कि सावन में जो लोग शिवलिंग की पूजा करते उनके जीवन से ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं.जिन लोगों की कुंडली में शनि की महादशा (Shani Dosh) चल रही है वो हर सावन सोमवार (Somwar) को महादेव का जल, दूध, दही, शहद आदि से अभिषेक करें
सावन माह में आने वाले सभी सोमवार की तारीख
पहला सोमवार – 22 जुलाई
दूसरा सोमवार – 29 जुलाई
तीसरा सोमवार – 05 अगस्त
चौथा सोमवार – 12 अगस्त
पांचवां सोमवार – 19 अगस्त
शिव पूजा के मंत्र
1. ओम नम: शिवाय
2. नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्माङ्गरागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै नकाराय नमः शिवाय।।
सावन सोमवार व्रत की पूजा विधि
सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए। फिर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें। इसके बाद घर के सभी स्थानों पर गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए, ये शुभ होता है। फिर पूजा स्थान पर आकर सभी सामग्रियों को एकत्रित कर के रख लें। इस दौरान उपयोग होने वाले बर्तनों को भी अपने पास साफ कर के रख लें। फिर विधिपूर्वक भगवान शिव का अभिषेक करें। इसके बाद उन्हें फल, पुष्प, धूप, बेलपत्र, अक्षत आदि चीजें अर्पित करते जाएं। फिर भगवान शिव का नाम लेते हुए देसी घी का दीपक जलाएं। इस दौरान शिव जी के मंत्रों का जाप करते रहना चाहिए, इससे सकारात्मकता का स्तर बढ़ता है। अंत में शिव जी की आरती करें। फिर जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करते हुए महादेव का आशीर्वाद लें।
सावन सोमवार पूजा सामग्री 2024
सावन के पहले सोमवार को पूजा के लिए इन सामग्रियों को शामिल करें। इनमें भोलेनाथ की तस्वीर, शिवलिंग पूजा के बर्तन, कुशासन, दही,शुद्ध देशी घी, शहद, बेलपत्र, भांग, धतूरा,शमी के पत्ते,गाय का दूध और गंगाजल का नाम शामिल है। इसके अलावा महादेव के वस्त्रमाता पार्वती के शृंगार का सामान, वस्त्र, दही, शक्कर, कपूर, धूप, दीप, रूई, जनेऊ, चंदन, केसर, अक्षत, इत्र, लौंग, छोटी इलायची, मौली, रक्षा सूत्र, भस्म,शिव चालीसा, शिव आरती किताब, हवन सामग्री और दान का सामान भी रखें।
सावन सोमवार राशि अनुसार पूजा
मेष राशि के लोग सावन के पहले सोमवार के दिन शहद का दान करें.
वृषभ राशि के लोग सावन में सफेद कपड़े, घी, तेल और ज्वार का दान करें.
मिथुन राशि के लोग मौसमी फल का दान करें. गौ माता को चारा भी खिलाएं.
कर्क राशि के लोग चांदी, दूध, मोती, चावल और चीनी का दान भी कर सकते हैं.
सिंह राशि वालों को गुड़ और शहद का दान करना चाहिए.
कन्या राशि वालों को कांसे के बर्तन का दान करना चाहिए.
तुला राशि वालों को चावल और दूध का दान करना चाहिए.
वृश्चिक राशि वालों को सोना, तांबा और केसर का दान करना चाहिए.
धनु राशि वाले चने की दाल, केसर युक्त दूध का दान कर सकते हैं.
मकर राशि के लोगों को दान में छाता और कंबल देना चाहिए.
कुंभ राशि के लोगों को नीले-काले वस्त्र का दान करना चाहिए.
मीन राशि वालों को दान में अन्न-धन, दाल, पीले फूल देना चाहिए.