संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. नीट एग्जाम में गड़बड़ी को लेकर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के आमने सामने हैं।
read more : CG VIDEO : तीरथगढ़ वाटरफॉल को सैलानियों के लिए किया गया बंद, विडियो में देखें जलप्रपात का रौद्र रूप
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘मुद्दा यह है कि देश में लाखों छात्र हैं जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और उनका मानना है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखाधड़ी है . लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली को खरीद सकते हैं और यही भावना विपक्ष की भी है.शिक्षा मंत्री ने सबकी कमियां तो गिना दीं, लेकिन अपनी पर बात वो नहीं करते हैं.’
https://x.com/AHindinews/status/1815270217188347985
राहुल के बयान पर शिक्षा मंत्री ने किया पलटवार
राहुल गांधी को करारा जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘मेरी जो शिक्षा, संस्कार और सामाजिक जीवन है, उसको स्वीकृति मेरे राज्य की जनता ने दी है. मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है . प्रजांतत्र ने जी को चुनकर प्रधानमंत्री बनाया है और मैं उनकी अनुमति से यहां जवाब दे रहा हूं । इसलिए, आपके चिल्लाने से झूठ सच नहीं हो जाएगा .’उन्होंने आगे कहा, ‘विपक्ष के नेता का यह कहना कि देश की परीक्षा प्रणाली बकवास है. मैं इसकी कठोर शब्दों में निंदा करता हूं. सब जानते हैं कि कांग्रेस ने कैसे सरकारें चलाई हैं. हमारी सरकार रिमोट से नहीं चलती।
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने आरोपों पर दिया था जवाब
इससे पहले कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया था। जिसमें NEET-UG और UGC NET सहित परीक्षाओं के संचालन में पेपर लीक के अभूतपूर्व मामलों और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की विफलता पर चर्चा करने की मांग की गई . उन्होंने कहा, पिछले 7 सालों में देश में 70 एग्जाम के पेपर लीक हुए हैं।