उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व के तौरेंगा (बफर) परिक्षेत्र में विगत 17 वर्षों में लगभग 20% वन आवरण घट गया है. वन विभाग द्वारा इसरो से प्राप्त वर्ष 2005 के CARTOSAT सॅटॅलाइट इमेजरी की तुलना वर्ष 2022 की उपलब्ध इमेजरी से करने पर वन आवरण के कम होने का ज्ञात हुआ है.
वन विभाग की वन संरक्षण मुहीम के तहत 6 जुलाई 2024 को गोना नयापारा में अशोक नेताम द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को रोकने गये वन अमले से गोना नवापारा के ग्रामीणों ने बर्बरता से मारपीट की, उनके मोबाइल को लूटकर साक्ष्य मिटाए गये एवं उनके कपडे तक फाड़ दिए थे.पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी अशोक नेताम को गिरफ्तार कर 9 जुलाई को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था किन्तु आरोपी को जमानत मिल गयी थी। इसी प्रकरण में वन अमले द्वारा पता साजी कर दो अन्य आरोपियों को कांकेर से हिरासत में लिया गया था जिनसे पूछताछ करने पर अहम् तथ्य एवं साक्ष्य सामने आये है जिसकी सूचना परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा श्री राकेश परिहार द्वारा पुलिस से साझा की गयी है। दोनों आरोपियों पर भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 (यथासंशोधित 2023) के अंतर्गत भी दुष्प्रेरण एवं अतिक्रमण से सम्बंधित प्राथमिकी दर्ज की गयी है एवं जेल दाखिला किया गया है। मारपीट के मामले में पुलिस अलग से कारवाई करेगी ।
इसी प्रकार माह मई-जून 2023 में अतिक्रमण हटाने गये वन अमले के साथ 2 बार मारपीट और शासकीय वाहनों में तोड़ फोड़ की गयी थी जिस पर पुलिस द्वारा 2 प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
मुखियाओ एवं विभागीय कर्मचारियों की भूमिका की जांच कर कारवाई की जा रही
वन अधिकार अधिनियम के नियमो के विपरीत फर्जी /गलत पट्टे पाने वालो एवं अतिक्रमणकारियों को उकसाने वाले मुखियाओ एवं विभागीय कर्मचारियों की भूमिका की जांच कर कारवाई की जा रही है। अब तक वर्ष 2006 के बाद वन आवरण में कमी आने वाले क्षेत्रो को चिन्हांकित किया जा चुका है। अब इन क्षेत्रो में वन पट्टे पाने वालो की जांच होगी और बिना पट्टे वालो पर अतिक्रमण की कारवाई होगी ।
हाल ही में नयापारा गोना के 15-20 ग्रामीणों ने अतिक्रमण रोकने गये परिक्षेत्र अधिकारी एवं स्टाफ से मारपीट कर मोबाइल, पैसे और कपडे छीन लिए थे, अब तक दो आरोपी गिरफ्तार किया है । पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तारी से बचने के लिए गोना सरपंच ने महिलाओ से छेड़-छाड़ का फर्जी काउंटर केस बनाने के लिए आरोपियों को उकसाया गया । वन विभाग ने पुलिस विभाग को आरोपियों के सीडीआर एवं घटनास्थल का टावर डंप डाटा निकालने लेख किया गया। वर्ष 2006 की प्राप्त इसरो सॅटॅलाइट इमेजरी एवं वर्ष 2021 की इमेजरी से तुलना पर वन आवरण में लगभग 20% की कमी उपनिदेशक सहित रेंजर, वनपाल, वन रक्षको एवं सुरक्षा श्रमिको पर 3 बार जानलेवा हमले हो चुके है, 3 FIR दर्ज किया गए है ।
अब तक 650 हेक्टेयर अतिक्रमण को हटाया जा चुका
2005 के बाद वन आवरण कम होने वाले क्षेत्रो में मिले वन अधिकार पट्टो की विस्तृत जांच एवं अतिक्रमण हटाने का अभियान होगा तेज, हमलो के बावजूद अब तक 650 हेक्टेयर अतिक्रमण को हटाया जा चुका है। इसी विधान सभा सत्र में शोभा क्षेत्र में फर्जी वन अधिकार पट्टो का मामला भी उठ चुका है ।