अतुल शर्मा/दुर्ग। CG NEWS : ज़िले के ग्राम मेड़ेसरा की रहने वाली तेजस्वनी ने तालाब में डूबकर आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या करने वाला मंगेतर ही निकला। घटना के बाद दूसरे तालाब पहुंचकर मृतका का मोबाइल फेक दिया था। जांच करने के बाद तकनीकी व मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी सोनू को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
10 जुलाई को का खदान ग्राम मेड़ेसरा के जोशी परिवार में कैलाश तेजस्वनी जोशी (19 वर्ष) की लाश गांव क्वालिटी के ही तालाब में मिली थी, जहां घर में बजने वाली शहनाई आवाज मातम में बदल गई थी। घटना के बाद मामले में नंदिनी पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विवेचना शुरू की गई, नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि गांव के लोगों से पूछताछ करते हुए तकनीकी सहायता भी ले रही थी। इसी बीच मृतक तेजस्वनी जोशी के मंगेतर सोनू जोशी का मोबाइल लोकेशन घटना के समय मेड़ेसरा में पाया गया। इस पर जब पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह 9 जुलाई की रात तेजस्वनी से बात कर रहा था और खुद ही मिलने का टाइम निर्धारित किया था। रात करीब 12 से 1 बजे के करीब हत्या की नीयत से ही तेजस्वनी को तालाब के पास मिलने के लिए बुलाया और उससे बात करने लगा, इसी बीच तेजस्वनी ने सोनू को कहा कि तुम्हारी शादी का व्यवस्था ठीक नहीं है, सोनू ने कहा कि मेरी जैसी स्थिति है वैसी ही शादी कर रहा हूं, इस पर दोनों में कहासुनी हो गई और आरोपी सोनू जोशी ने तेजस्वनी को पकड़कर तालाब में डुबा दिया और सांस रुकते तक युवती को तालाब में डुबा कर रखा, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।