कांकेर । बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। इस बीच मकान ढहने से महिला की मौत, एक युवती घायल, घटना में समय घर पर सोई हुई थी मां और बेटी, घायल युवती का इलाज जारी है । यह पूरा मामला अंतागढ़ थाना क्षेत्र के लाम कन्हार गांव का है ।
अगले 24 घंटे में फिर अच्छी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिये येलो अलर्ट जारी किया है। अगलें दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बता दें कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से लेकर 22 जुलाई तक प्रदेश में 401.6 मिमी बारिश हुई जबकि वास्तविक रूप में 457.4 मिमी बारिश होनी थी। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी फैला है।