सैयद फ़ारूख अली, सुकमा। Sukma : प्रदेश सरकार के द्वारा राम भक्तों के लिए निःशुल्क अयोध्या धाम में श्रीराम के दर्शन कराने हेतु श्रीरामलला दर्शन योजना की शुरूआत की गई है, जिसके तहत् विशेष ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिलों से श्रद्धालुओं का चयन कर उन्हें रामलला के दर्शन हेतु ले जाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिले से 22 रामभक्तों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं संयुक्त कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
श्रद्धालु सुकमा से दुर्ग फिर मंगलवार को दुर्ग से आस्था विशेष ट्रेन से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियो ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की। श्रद्धालुओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि इस योजना से हम लोगों का श्रीराम लला के दर्शन करने का सपना पूरा हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत् श्रद्धालुओं को अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर धनीराम बारसे,अरूण सिंह भदौरिया ,विश्वराज चौहान, लीलाधर राठी,अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप, सीएमओ सुकमा एचआर गोंदे और अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।