BIG BREAKING: नेपाल में एक बड़ा हादसा हो गया है. नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक इस विमान में 19 लोग सवार थे. उड़ान भरते समय विमान हादसे का शिकार हो गया और इसमें आग लग गई.फिलहाल, राहत-बचाव के कार्य के लिए टीमें घटनास्थल के लिए दौड़ पड़ी हैं. इस प्लेन क्रैश में 5 लोगों के जाने की आशंका है कई घायल होने की खबर है ।
पूरे एरिया में धुआं छाया
प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा कि पोखरा जा रहे विमान में विमान चालक दल समेत उन्नीस लोग सवार थे। विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं. हादसे के बाद पूरे एरिया में धुआं छाया हुआ है.जैसे ही विमान हादसा हुआ तो उसमें बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, राजधानी के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सौर्या एयरलाइंस के विमान में यह हादसा हुआ. हवाईअड्डे के सूत्रों के हवाले से काठमांडू पोस्ट ने लिखा, उड़ान भरने के दौरान ही विमान रनवे से फिसल गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और इसमें कुल 19 लोग सवार थे. वहीं, दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई और धुएं का भारी गुबार आसमान में छा गया।
देखें video
https://x.com/utdAOMINE/status/1815994989530472745
सेना के जवानों की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी
सूत्रों की मानें तो राहत-बचाव कार्य के लिए नेपाल सरकार ने सेना के जवानों को मौके पर भेजा है. मेडिकल से लेकर सेना के जवानों की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है
https://x.com/DeepestGaming/status/1815995660136518046
नोट -यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है,जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं.