दुर्ग। CG VIDEO : जिले में चार दिनों से हो रहे बारिश के चलते जनजीवन बदहाल हो गया है, इसका उदहारण दुर्ग जिले के धमधा इलाके में देखा जा सकता है। जहां स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी पार करके स्कूल जाने को मजबूर है।
आपको बता दे की दुर्ग जिले के विकासखंड धमधा अंतर्गत ग्राम पंचायत भाठकोकडी के आश्रित ग्राम मुड़पार के बच्चों को नदी पार करके स्कूल जाना पड़ता है। करीब एक दर्जन स्कूली बच्चे नदी को पार करके पूर्व माध्यमिक व हाई स्कूल घोटवानी में पढ़ने आते हैं। नदी पार करने के दौरान कोई हादसा न हो जाए, जिसको ध्यान में रखते हुए अभिभावक बच्चों के साथ मौजूद रहते हैं और वे बरसात के मौसम में रोजाना इसी तरह से नदी पार करके बच्चों को स्कूल तक पहुंचाते हैं। छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घर जाते हैं। कई बच्चों ने इसी कारण से अपने पढ़ाई तक छोड़ दिया, नदी के पुल को ऊपर करने के लिए ग्रामीणों के द्वारा लगातार मांग किया जा रहा है, लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं ले रहा है।