रायपुर। CG VIDHANSABHA : विधानसभा में आज प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का मामला गूंजा। सत्ता पक्ष के विधायक भैयालाल राजवाड़े ने बैकुंठपुर जिला अस्पताल में स्वीकृत पदों और वर्तमान में कार्यरत मेडिकल स्टॉफ की जानकारी मांगी। उन्होंने सरकार से पूछा कि रिक्त पदों पर भर्ती कब तक हो जायेगी । जवाब में विभागीय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वीकार किया कि प्रदेश में डॉक्टर्स की कमी है। उन्होंने बैकुंठपुर जिला अस्पताल में आगामी 15 दिनों में डॉक्टर की नियुक्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की घोषणा सदन में की।