बालोद। Chhattisgarh Crime : जिले में पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है, इसी कड़ी में पुलिस थाना पुरूर की टीम ने ट्रैक्टर में गांजा परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की महिन्द्रा ट्रैक्टर-ट्राली कीमती करीब 8,00,000 (आठ लाख रूपये), मादक पदार्थ गांजा 61.300 किलोग्राम कीमती 6,13,000 (जुमला कीमती 14,13,490 रूपये) जब्त किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : Chhattisgarh Accident Breaking : मौत का लाइव VIDEO : ट्रक ने बाइक सवार SECL कर्मी को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
दरअसल, थाना पुरूर के पुलिस पार्टी को दिनांक 23.07.2024 के 16.00 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल रंग की बिना नम्बर की महेन्द्रा ट्रैक्टर में दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपा कर रखा हुआ है, जिसे जगदलपुर कोण्डागांव की ओर से केशकाल, कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर लेकर जा रहे हैं, कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये, थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के हमराह पुलिस स्टाफ के ग्राम मरकाटोला कैम्प के पास एन.एच.30 पर रवाना होकर एक लाल रंग की बिना नम्बर की महेन्द्रा ट्रैक्टर जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, उन्हें रोका गया, जो अपने वाहन को रोककर भागने लगा। जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली कीमती करीब 8,00,000 (आठ लाख रूपये), मादक पदार्थ गांजा 61.300 किलोग्राम कीमती 6,13,000 (जुमला कीमती 14,13,490 रूपये) जब्त कर दोनों आरोपियों को अपराध 94/24 धारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर शेरसिंग और अजय सिंग निवासी भरतपुर, राजस्थान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) शेर सिंग पिता श्याम सिंग उम्र 35 साल, साकिन ठिकरिया थाना रुदावल, जिला भरतपुर (राजस्थान)
(2) अजय सिंग पिता लक्ष्मण सिंग उम्र 20 साल, साकिन नारौली, थाना रूदावल, जिला भरतपुर (राजस्थान)