मध्य प्रदेश। Gopal Krishna Maharaj: उज्जैन के प्रसिद्ध कथावाचक Gopal Krishna Maharaj की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महाराज भजन गा रहे थे. इस दौरान उनके सामने भक्त भजनों की धुन पर थिरक रहे थे. तभी अचानक हार्ट अटैक के बाद गोपाल कृष्ण महराज बेसुध हो गए थे, उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
कथावाचक संत गोपाल कृष्ण महराज अपने भक्तों को करत करत अभ्यास से जड़मति होत सुजान की बात कहते हुए यह समझाइश दे रहे थे कि कोई भी कार्य चाहे वह कितना भी कठिन क्यों ना हो अभ्यास करने से एक दिन हमारे लिए सरल हो जाता है. इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थिति कथा श्रोताओं को मीठे रस से भरियो राधा रानी का भजन सुनाया. इस पर श्रद्धालु लीन होकर नृत्य करने लगे. तभी अचानक भजन गाते-गाते महाराज जी ने बोलना बंद कर दिया. अचानक अचेत अवस्था में चले गए थे.
बता दें उज्जैन के कथावाचक संत गोपाल कृष्ण महराज राजगढ़ के सद्गुरू आश्रम पाडल्या आंजना में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं को दीक्षा देने व भागवत कथा करने आए थे. मंगलवार को कथावाचक की अंतिम यात्रा निकाली गई. फिर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें उज्जैन के लिए रवाना किया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ.