संसद के बजट सत्र में मंगलवार को मोदी सरकार ने अगले पांच साल का हिसाब-किताब रख दिया. देश को बता दिया कि किस मद में सरकार कितना खर्च करेगी और किस ओर विकास की धारा बहेगी. आज यानी बुधवार को संसद में बजट सत्र का तीसरा दिन था ।
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने मोदी सरकार पर प्रभु श्री राम का नाम लेकर हमला बोला. कहा, आप कहते थे कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंंगे. लेकिन प्रभु राम आए तो न्याय आया, कुछ वक्त लगा, लेकिन इंसाफ आया. थोड़ा सब्र रखिए. कुर्सी की पेटी बांध लीजिए मौसम बदलने वाला है. इस दौरान उन्होंने अयोध्या से लेकर बद्रीनाथ तक में हार का जिक्र किया.
देश का मालिक नेता नहीं जनता… अभिषेक बनर्जी का ईडी-सीबीआई को लेकर निशाना
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, देश का मालिक नेता नहीं जनता है. उन्होंने कहा, आप मेरे ऊपर ईडी सीबीआई भेजते हैं. लेकिन देश की जनता ने, मेरी कांस्टीट्यूएंसी के लोगों ने मुझे तीसरी बार चुनकर भेजा है. सात लाख वोटों से चुनकर भेजा है.बजट पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि किसान बिल पर संसद में एक मिनट भी चर्चा नहीं हुई. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें करेक्ट किया. कहा- बिल पर पांच घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चर्चा हुई. अभिषेक बनर्जी ने फिर टोका. जिस पर ओम बिरला ने कहा, जब स्पीकर बोलता है तो बोलता है, सही बोलता है ..ओम बिरला के ऐसा कहते ही जमकर ठहाके लगे.
‘मौसम बिगड़ने वाला है’
अभिषेक बनर्जी ने संबोधन के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन का मतलब समन्यव होता है और कोई भी उसे मोदी 3.0 नहीं कह रहा. इस सरकार को खुद बीजेपी के मंत्री भी मोदी 3.0 नहीं कर रहे हैं. ये सरकार काफी अनिश्चित और नाजुक है और कभी भी गिर सकती है. संबोधन के आखिरी में वो बोले कि सब्र रखिए और कुर्सी की पेटी भी बांध लीजिए क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है.
मोदी की गारंटी फेल, फेल, फेल… अभिषेक बनर्जी ने आखिर क्यों कहा?
बजट पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने मोदी की गारंटी का जिक्र कर हमला बोला. कहा, 10 करोड़ नौकरियों की गारंटी दी थी, लेकिन सरकार ने माना खुद सिर्फ 10 साल में सिर्फ एक करोड़ जॉब्स दिए. किसानों को दोगुनी कमाई की गारंटी थी, लेकिन फेल हो गए. सिर्फ 12 फीसदी इनकम बढ़ी. महिलाओं, बच्चों को लेकर भी सरकार फेल रही. कश्मीर में आतंकी वारदातें हो रही हैं. यहां भी मोदी की गारंटी फेल रही. बनर्जी ने कहा, आपने बहुत सारी गारंटी दी, लेकिन हर गारंटी में फेल रहे.
https://x.com/ActivistSandeep/status/1816065744205119697?t=r-B-H5-TSIG-56k3WFwddw&s=08