मनीष कुमार चंद्रा, जांजगीर चांपा। पानी भरने की वजह से बरसात के मौसम में सांप खूब निकलते हैं। जेठ-अषाढ़ सर्पों के मिलन का समय होता है और बरसात में सर्पिणियां गर्भधारण किए होती हैं। बिलों में जब पानी भरने लगता है, तो उन्हें बाहर निकलने पर मजबूर हो जाती हैं। जंतु विज्ञान-बीएचयू की प्रोफेसर राधा चौबे के मुताबिक शारीरिक दशा के चलते इस स्थिति में वे अधिक आक्रामक रहती हैं।
read more : CG NEWS : मुख्यमंत्री साय का 25 जुलाई को होने वाला जनदर्शन स्थगित
इसी कड़ी में आश्रित गांव डूमरपाली में जहरीले सांप बेलियाकरार की काटने से बहनों की मौत हो गई है । यह घटना बीती रात 10 बजे की बताई जा रही है। दोनो का उपचार सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमे एक बहन की मौत हुई और दूसरी बहन को बिसलपुर रेफर किया गया इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक बहनों का नाम अनन्य जांगडे 19 वर्ष, दीप्ति जांगडे 16 वर्ष की है,,दोनो बहनों की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है ,। यह घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भैसो के आश्रित गांव डूमर पाली की है।