भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज कोयम्बटूर के लिए रवाना होंगे। यह वह 25 जुलाई को रोड शो करेंगे। इन्टरएक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्युनिटिज इन मध्यप्रदेश में शामिल होंगे। फरवरी 2025 में होने वाली इन्वेस्ट मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी में भी सीएम लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के नवाचारों की जानकारी देंगे। साथ ही उद्योगपतियों के साथ वन टू वन बैठक भी करेंगे। बता दें कि कोयम्बटूर टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के लिए प्रसिद्ध है।
कोयंबटूर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बैक टू बैक बैठक करेंगे। सुबह 11:30 बजे सीएम मंत्रालय में नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट्स कंपनी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 31वीं बैठक में शामिल होंगे। साथ ही नर्मदा घाटी विकास विभाग की बैठक लेंगे। 11: 45 बजे मप्र. स्टेट एसेट्स मैनेजमेंट कंपनी लिमि. के संचालक मंडल की और चौथी बैठक लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग की होगी। 12 बजे जल निगम के संचालक मण्डल की बैठक लेंगे। 1.50 बजे सीएम डॉ मोहन स्टेट हैंगर भोपाल से कोयम्बटूर एयरपोर्ट, जिला कोयम्बटूर (तमिलनाडु) के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 05.30 से 08.00 बजे तक उद्योगपतियों से साथ होटल ले मेरेडियन में डिनर करेंगे।