सैयद फ़ारूख अली,सुकमा:जिला सुकमा के अंदरूनी क्षेत्रों को मोबाईल कनेक्टीविटी से जोड़ने एवं बेहतर इंटरनेट सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शसन-प्रशासन के द्वारा शत प्रतिशत 4 जी कनेक्टीविटी हेतु नये जियो टावर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
read more : Sukma : श्री रामलला दर्शन योजना: श्रद्धालुओं को जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर आयोध्या के लिए किया रवाना
बस्तर आईजी सुन्दरराज पी.,DIG दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप,उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा आंनद सिंह राजपुरोहित के मार्ग-दर्शन एवं किरण चव्हाण पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा के निर्देशन तथा राकेश यादव, द्वितीय कमान अधिकारी, 165 वाहिनी सीआरपीएफ, निखिल राखेचा अतिरिक्त. पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, तोमेश वर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा,मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स के पर्यवेक्षण में छत्तीसगढ़ शासन संचालित ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के तहत बेहतर मोबाईल नेटवर्क एवं इंटरनेट सुविधा प्रदान करने हेतु सुरक्षा कैम्पों के आस-पास ग्रामों में जियो के नवीन टॉवर स्थापित किये जा रहे है। इस योजना के तहत जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ‘‘कुंदेड़’’ में सुरक्षा बलों के अथक प्रयास से दिनांक 20.07.2024 को नवीन स्थापित मोबाईल टॉवर से जियो 4 जी मोबाईल नेटवर्क का सुविधा प्रारम्भ किया गया।
ग्रामीणों में हर्ष का माहौल
मोबाईल कनेक्टीविटी षुरू होने से कुंदेड़, जगरगुण्डा, उरसांगल, गोंदपल्ली, दुरनदरभा सहित आसपास के कई गांव लाभांवित होंगे, जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रों में मोबाईल टॉवर लगने से स्कूली छात्रों को ऑनलाईन पढ़ाई करने में भी मदद मिलेगी साथ ही इंटरनेट के माध्यम से ग्रामवासी देश-विदेश की जानकारी से अवगत होते रहेंगे।सुकमा पुलिस के सतत् प्रयास से अब-तक विगत 1 वर्ष में अंदरूनी क्षेत्रों में कुल 14 लोकेषनों (बाडनपाल, कोत्ताचेरू, पोटकपल्ली, वेलकनगुड़ा, डब्बाकोन्टा, तोण्डामरका, सुर्रेपाल, सिलगेर नाला, जंगमपाल, इडजेपाल, रामाराम, एलारमड़गू, मेखावाया, परिया) में जियो का टॉवर स्थापित कर जियो 4 जी नेटवर्क की सुविधा का लाभ क्षेत्र के ग्रामीणजन एवं सुरक्षा बलों के जवान द्वारा लिया जा रहा है। मोबाईल टॉवर लगने पर अंदरूनी क्षेत्रों के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा बलों का आभार व्यक्त किया गया।जिले के शेष अंदरूनी क्षेत्रों में जियो के नवीन टॉवरों की स्थापना का कार्य सुकमा पुलिस के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से तीव्र गति से प्रगतिरत् है।