हफीज़ खान/राजनंदगांव। CG BREAKING : मेडिकल कॉलेज में फाइनल ईयर की छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस छात्रा की आत्महत्या के मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।
लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के पेन्ड्री स्थित मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर द्वारा अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामनने आया है। राजस्थान के बीकानेर से राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज छात्रावास में रहकर फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही 24 वार्षीया जूनियर डॉक्टर केसर गोदारा द्वारा आज सुबह अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोले जाने के बाद उसके साथ अध्ययनरत अन्य छात्राओं ने उसे फोन लगाया लेकिन केसर ने फोन रिसीव नहीं किया। जिसके बाद मामले की सूचना वार्डन और पुलिस को दी गई। जब छात्रावास का दरवाजा खोला गया तो छात्र फांसी के फंदे पर झूलती नजर आई। इस मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर पवन जेठानी ने बताया कि छात्रा के द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले को लेकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। कल उसके परिजनों के राजनांदगांव पहुंचेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को सूचित किया गया है छात्र ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की यह पुलिस की जांच में सामने आएगा।
फाइनल ईयर की छात्रा ने किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया यह पुलिस की जांच में खुलासा होगा। इस मामले में लालबाग थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पंचनामा कार्रवाई कर शव मरचुरी में रखवा दिया गया है। छात्रा के परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
मेडिकल कॉलेज में आज से टर्मिनल एग्जाम की शुरुआत हुई है, लेकिन केसर गोदारा एग्जाम देने नहीं पहुंची। इसके बाद उसके साथ अध्यनरत अन्य छात्राओं ने उसके एग्जाम में नहीं पहुंचने को लेकर उसके रूम में जाकर देखा तो अंदर से दरवाजा लॉक था। काफी देर आवाज देने के बाद भी छात्र द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया। जिसके बाद उसे फोन भी लगाया गया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। तब इस मामले की सूचना वार्डन को दी जिसके बाद भीतर झांक कर देखने पर छात्रा फांसी के फंदे में झूलती नजर आई तब मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मेडिकल कॉलेज में फाइनल ईयर की छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस को घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में पुलिस अब उसके परिजनों सहित उसके साथ अध्यनरत अन्य छात्र-छात्राओं से पूछताछ कर मामले में छानबीन शुरू करेगी।