रायपुर। CG VIDHANSABHA : छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन द्वारा प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के लिए दवाई और उपकरण खरीदी में करोड़ों की अनियमितता का मामला आज विधानसभा में उठा। सत्ता पक्ष के विधायक धरमलाल कौशिक ने ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से यह मामला उठाते हुए कहा कि सीजीएमएससी के अधिकारियों ने दवा कंपनियों से सांठ गांठ कर करोड़ों रुपए की ऐसी दवाइयां खरीदी जिसकी जरूरत ही नहीं थी, इसके अलावा ऐसे मेडिकल उपकरण भी खरीदे गए जिसकी कोई आवश्यकता नहीं थी। भाजपा विधायक ने इसकी जांच की मांग की। इस पर स्वाथ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एसीएस की अध्यक्षता में दो आईएएस अफसरों की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है जो जांच के बाद 3 महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। विभागीय मंत्री ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की घोषणा सदन में की है।