सत्यजीत घोष, रायगढ़। Chhattisgarh Crime : जिले में तेंदुए की खाल मामले में वन विभाग फरार मुख्य आरोपी आकाश वर्मा को सराईपाली से गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : मेडिकल कॉलेज में फाइनल ईयर की छात्रा ने की आत्महत्या, फैली सनसनी
आपको बता दें कि, तीन माह पूर्व रायगढ़ वन विभाग को सूचना मिली कि कोतरा रोड में एक मकान में तेंदुए की खाल रखने की जानकारी मिली। जिसपर तत्परता दिखाते हुए रायगढ़ वन विभाग का अमला और कोतवाली पुलिस द्वारा कोतरा रोड में दबिश दिया और तथा तेंदुए की खाल को बरामद किया गया।लेकिन मुख्य आरोपी मौके पर नही था। जिसपर वन विभाग मर्ग कायम कर मुख्य आरोपी आकाश वर्मा की पतासाजी में जुट गई थी।
वन विभाग को तीन माह पश्चात इनपुट मिला कि आरोपी सराईपाली के एक गाँव मे है जिसपर वन विभाग द्वारा टीम भेजकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और रायगढ़ मुख्यालय लाया गया। बता दें आरोपी आकाश वर्मा से अभी पूछताछ नही हो पाई है। फिलहाल वन विभाग वन अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही कर रही है।
Chhattisgarh Weather Update : राजधानी में रुक-रुककर हो रही बारिश, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी