सैयद फ़ारूख अली, सुकमा। Chhattisgarh Naxalite surrender : छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्लाटून नंबर 30 का डिप्टी कमाण्डर सहित कुल 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
इन्हें भी पढ़ें : SUKMA NEWS: इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने, घोर नक्सली गढ़ कुंदेड मे सुरक्षा बलों के प्रयास जियो 4G नेटवर्क हुआ प्रारंभ,ग्रामीण युवा जुड़ेंगे ज़माने के साथ
जिसमें कवासी दुला प्लाटून नंबर 30 डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम ईनामी 5 लाख, सोड़ी बुधरा प्लाटून नंबर 30 सेक्शन कमाण्डर/मेडिकल टीम कमाण्डर/पीपीसीएम ईनामी 5 लाख, मड़कम गंगी पति कवासी दुला प्लाटून नंबर 30 सेक्शन ‘‘ए’’ कमाण्डर ईनामी 05 लाख, पोड़ियाम सोमड़ी प्लाटून नंबर 30 पार्टी सदस्या ईनामी 2 लाख, मड़कम आयते किस्टाराम एरिया कमेटी टेलर टीम पार्टी सदस्या, एवं पूर्व डीव्हीसीएम माड़वी सवित्री की गार्ड ईनामी 2 लाख) ने द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में किरण चव्हाण पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा एवं निखिल राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।
सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को कपड़ा एवं प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रूपये प्रदाय किया गया। सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जायेंगे।सभी आत्मसमर्पित नक्सली कई बड़ी वारदातों मे थे शामिल।
नक्सलियों में
1. कवासी दुला प्लाटून नंबर 30 डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम ईनामी 5 लाख
2. सोड़ी बुधरा प्लाटून नंबर 30 सेक्शन कमाण्डर/मेडिकल टीम कमाण्डर/पीपीसीएम ईनामी 5 लाख
3. मड़कम गंगी पति कवासी दुला प्लाटून नंबर 30 सेक्शन ‘‘ए’’ कमाण्डर ईनामी 05 लाख
4. पोड़ियाम सोमड़ी प्लाटून नंबर 30 पार्टी सदस्या ईनामी 2 लाख
5. मड़कम आयते किस्टाराम एरिया कमेटी टेलर टीम पार्टी सदस्या, एवं पूर्व डीव्हीसीएम माड़वी सवित्री की गार्ड ईनामी 2 लाख)