सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की ओर से हरियाणा कैडर और मेवात कैडर में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 3069 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
अभ्यर्थी आज से एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2024 तय की गई है।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का हिंदी/ संस्कृत विषय के साथ मैट्रिक उत्तीर्ण करने के साथ 10+2/ बीए/ एमए हिंदी विषय के साथ पास किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी ने संबंधित स्ट्रीम/ विषय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एमएससी/ एमकॉम/ एमए और बीएड उत्तीर्ण किया हो। इन सबके अलावा अभ्यर्थी का हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET)/ स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) क्वालीफाई होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।