Asia Cup 2024 Semi Final INDW vs BANW : भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच एशिया कप 2024 का सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को सेमीफइनल में 10 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है, टीम इंडिया ने बैटिंग में कमाल दिखाया. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने नाबाद अर्धशतक जड़ा.
इन्हें भी पढ़ें : INDW vs UAEW Asia Cup 2024: भारत ने UAE को चटाई धूल, सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाए कदम
बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 80 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 11 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए मंधाना और शैफाली वर्मा ओपनिंग करने आयीं. मंधाना ने 39 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 55 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि शैफाली ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए.
बांग्लादेश की टीम के लिए कप्तान निगरा सुल्तान ने 32 रनों की पारी खेली. शोरना अख्तर ने नाबाद 19 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए. इस दौरान टीम इंडिया की ओर रेणुका और राधा ने घातक गेंदबाजी की. इन दोनों ने 3-3 विकेट लिए. दीप्तिशर्मा और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला.