मध्यप्रदेश | Big news: बीना के करोंदा रेलवे स्टेशन के पास से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस में चाय बेचने के लिए आए एक वेंडर की लापरवाही से चाय से भरे थर्मस का ढक्कन खुलने से गर्म चाय यात्रियों के ऊपर गिर गई और अफरा तफरी में दो यात्री ट्रेन से कूद गए, जिससे यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 15029 गोरखपुर से पुणे जाने वाली पुणे एक्सप्रेस सुबह करीब 6.30 बजे करोंदा स्टेशन के पास से निकल रही थी, इसी दौरान एक वेंडर चाय बेचने के लिए जनरल कोच में आया, वेंडर ने लापरवाही पूर्वक थर्मस को पकड़ा हुआ था और उसका ढक्कन अचानक से खुल गया। गर्म चाय जनरल कोच में नीचे सो रहे विश्वनाथ पिता रामसेवक (27) निवासी निवासी गोंडा, मनीष पिता भोला राज (25) निवासी महाराजगंज पुणे, दीपक पिता हरिशंकर(32) निवासी गोरखपुर के ऊपर गिर गई, जिससे तीनों बुरी तरह से झुलस गए।
इस दौरान कोच के अंदर अफरा तरफी का माहौल हो गया और दो यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए। जिनकी चोटें आने से मौत हो गई। यात्रियों ने वेंडर को पकड़कर ट्रेन के बीना स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। घायल यात्री दीपक ने बताया कि में सो रहा था कि कोई चाय बेचने के लिए उसकी पूरी गर्म चाय गिर गई और में झुलस गया और दो लोग गेट पर बैठे हुए थे वह नीचे गिर गए। यात्रियों की ट्रेन से कूदने की जानकारी करोंदा स्टेशन से भानगढ़ पुलिस के लिए दी गई, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच चुकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दोनों शवों को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।